मंडियों में एमएसपी से पांच सौ रुपये सस्ता बिक रहा धान, किसान परेशान: हुड्डा
इंद्री में राकेश कंबोज के समर्थन में भूपेन्द्र हुड्डा ने की रैली
ड्रिप लगाकर रैली में शामिल हुए प्रत्याशी राकेश कंबोज
चंडीगढ़, 27 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा जानबूझकर किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है। कई दिनों से किसान की धान मंडियों में पहुंच रही है। ऊपर से बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है, लेकिन सरकार धान की खरीद शुरू करने को तैयार नहीं है। इसलिए किसान एमएसपी से 500 रुपये कम में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। हर फसली सीजन में किसानों के साथ भाजपा खिलवाड़ करती है।
हुड्डा शुक्रवार को इंद्री से पार्टी प्रत्याशी राकेश कंबोज के समर्थन में संगोहा-संगोही गांव के रामलीला ग्राउंड पर एक जनसभा काे संबाेधित कर रहे थे। राकेश कंबोज ने जब से नामांकन किया है तभी से वह लंग इंफेक्शन के कारण बीमार हैं और मेदांता मेडिसिटी में उपचाराधीन हैं। उनकी अनुपस्थिति में बेटी ने चुनाव प्रचार अभियान संभाला हुआ है। कल ही कंबोज को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। आज की रैली में वह ड्रिप लगवाकर पहुंचे हुए थे। हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मेरे कहने पर इंद्री से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कंबोज को विजयी बनाकर भेजना और मैं आपके कहने पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना दूंगा।
जनसभा को पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान समेत हर वर्ग तानाशाही व बेलगाम भाजपा सरकार से नाराज है। जीटी रोड बेल्ट से इस बार भाजपा पूरी तरह साफ होने जा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की नीतियां पूरी तरह किसान विरोधी हैं। आज किसान खुद बताते हैं कि कांग्रेस के राज में, जीरी गई जहाज में और अब बीजेपी की राज में ‘जीरी गई ब्याज में’। क्योंकि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों को फसलों के ऊंचे रेट मिलते थे। लेकिन बीजेपी कार्यकाल में किसानों को एमएससी से भी कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। कांग्रेस सरकार ने गन्ने के भाव में रिकॉर्डतोड़ 193 की बढ़ोत्तरी की थी। कांग्रेस ने 117 रुपये से बढ़ाकर गन्ने का रेट 310 रुपये किया था, यानी 165त्न की बढ़ोत्तरी। लेकिन बीजेपी ने 10 साल के भीतर गन्ने के रेट में बमुश्किल 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जनता को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और मेरी फसल-मेरा ब्योरा जैसे पोर्टलों के घोटालों में उलझाकर रख दिया है। जबकि किसान ने जो फसल उगाई है, उसे उसकी एमएसपी मिलनी ही चाहिए। इसलिए कांग्रेस किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाएगी और गैर-जरूरी व घोटालों को बढ़ावा देने वाले पोर्टलों को बंद करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कंबोज ने कहा कि कांग्रेस के राज में इस इलाके से जीरी 4000 रुपए तक में बिकी थी, लेकिन अब भाव डबल होकर 8000 होने की बजाय आधा होकर 2 हजार रुपए से भी कम रह गया है। इलाके के लोगों की मांग है कि कांग्रेस सरकार बनने पर यहां एक कॉलेज बनवाया जाए। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस इस मांग को जरूर पूरा करेगी। हुड्डा के साथ आज पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पंजाब से ओमप्रकाश सोनी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नरवाल, सुनील पंवार, रणबीर सिंह, सचिन बुड्ढन, जिला पार्षद रामफल, सतपाल कौशिक, अंग्रेज सिंह, किसान नेता जगमाल संधू, अंग्रेज सैनी और अपूर्वा कंबोज आदि नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।