हिसार : गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नागोरी गेट में हुआ समारोह

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नागोरी गेट में हुआ समारोह


हिसार : गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नागोरी गेट में हुआ समारोह


हिसार, 10 जून (हि.स.)। प्रबन्धक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति के पुंज पंचम पातशाह शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीदी दिवस स्थानीय नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा में सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

शहीदी दिवस पर रखे श्री अखण्ठ पाठ साहिब का भोग सभी साध संगतों के बीच विधिवत रूप से हुआ व हैड ग्रंथी इकबाल सिंह ने सरबत की भलाई के लिए अरदास की। इस अवसर पर बीबी अमनदीप कौर (पटना साहिब) सहित स्थानीय बीबीओं द्वारा शब्द कीर्तन का गायन किया गया। इसके अलावा स्थानीय हजूरी रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह ने उपस्थित साध संगत को अपने मुखारविंद से श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के इतिहास से अवगत करवाया। इसके अलावा गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ने सरबत की भलाई की अरदास की तथा गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुघर से जुड़े सेवादारों ने गुरुघर के बाहर ठंडे, मीठे पानी छबील लगाई व चने व तरबूज का वितरण किया।

इस अवसर पर कर्म सिंह प्रधान, कुलवंत सिंह सचिव, हरपाल सिंह गोल्डी, इंद्र सिंह चावला, गुलजार सिंह, अमरीक सिंह, जसवीर सिंह, भूपेंद्र कौर खालसा, सुखविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, बाज सिंह के अलावा गुरुघर से जुड़े सेवादारों ने पूरी व्यवस्था को संभाला।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

Share this story