यमुनानगर: भाजपा का मुख्य उद्देश्य अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान: कंवरपाल
यमुनानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव देवधर से गुरुवार को विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर यात्रा का शुभारंभ किया।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र भाजपा सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है और अंत्योदय की भावना से समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि एलईडी वैन के माध्यम से यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांवों में जाएगी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एलईडी वैन के माध्यम से देश व प्रदेश की प्रगति की लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी और लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले या विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों, होनहार खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित भाजपा के पदाधिकारी व बहुत से विभागों के अधिकारी भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।