यमुनानगर: भाजपा ने किसान, मजदूर, युवाओं को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया: रेनू बाला


यमुनानगर, 14 मई (हि.स.)। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से (इंडिया गठबंधन) कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वरुण चौधरी के पक्ष में सढौरा की कांग्रेस विधायक रेनूबाला ने मंगलवार को खंड सढौरा के गांव पीरभौली तथा रत्तूवाला में जनसभा कर अपना वोट रूपी आशीर्वाद देने की अपील की।
इस मौके पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस गारंटी देती है कि अपने सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली की 300 यूनिट हर परिवार को फ्री दी जाएंगी। बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन बिना किसी शर्त के 6000 रूपये हर महीना प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर 25 लाख रुपये तक इलाज फ्री करवाया जायेगा और घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं को सड़कों पर खड़ा कर दिया और देश को अदानी, अंबानी जैसे लोगों को बेच दिया। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष की राज्य सरकारों को गिराने का काम भाजपा ने किया। उन्होंने कहा कि आज जनता में रोष है, इसलिए जनता ही अब अपनी वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बाहर करने जा रही है। प्रदेश की 10 में से 10 सभी लोकसभा की सीटों पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव