यमुनानगर: नमो युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को भाजपा संगठन से जोड़ रहे है- निश्चल सिंह
यमुनानगर, 3 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला यमुनानगर द्वारा रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कोट, ताहरपुर, टापू बांस,खदरी,जयरामपुर, तेलीपुरा,कोट सरकारी,जगाधरी शहर में नमो युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया है। भाजपा संगठन व भाजपा सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर लगातार युवाओं की सक्रियता बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी व विकास केंद्रित नीतियों से प्रभावित बहुत से युवाओं ने नमो युवा चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि आज युवा उद्यमी भी वन्य जीव के लिए नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं। एक युवा ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे नदी में घडिय़ालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है। एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर भी काम हो रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम द्वारा हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी मनोहर की गारंटी पर जनता विश्वास कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भाजपा की हैट्रिक होने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।