हिसार : नगथला में अंबेडकर का बुत खंडित करने पर जताया रोष

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नगथला में अंबेडकर का बुत खंडित करने पर जताया रोष


भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर अपनी टीम के साथ और शासन प्रशाशन को दी कड़ी

चेतावनी

हिसार, 16 अप्रैल (हि.स.)। अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव नंगथला में बाबा साहेब

डॉ. बीआर अंबेडकर का स्टेच्यू खंडित किए जाने पर समाज के लोगों ने रोष जताया है। मौके

पर पहुंचे भीम आर्मी नेता व अन्य ने प्रशासन को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम

दिया है वहीं नंगथला गांव के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने

धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

मौके पर भीम आर्मी के नेता संतलाल अंबेडकर व अमित जाटव पहुंचे और पुलिस को

चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को ढूंढकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, उन पर

देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए और आरोपियों की नागरिकता खत्म करवाई जाए। मौके पर पहुंचे

थाना प्रभारी रिसाल सिंह ने बताया कि दोषियों को ढूंढने में शासन प्रशाशन की तरफ से

छह टीमें लगाई गई है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने थोड़ा समय मांगते हुए आरोपियों

को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

मौके पर धरना संचालक क्लब प्रधान मनोज, संतलाल, सुरेन्द्र, बिंदू व अन्य ने

कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर क्लब

के पदाधिकारियों ने खंडित किया गया स्टेच्यू ढ़क दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story