हिसार : पुलिस से नोंकझोंक के बाद माने मृतक के परिजन, करवाया पोस्टमार्टम

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पुलिस से नोंकझोंक के बाद माने मृतक के परिजन, करवाया पोस्टमार्टम


परिजनों व अन्य गणमान्य लोगों ने किया अंतिम संस्कारभीम आर्मी ने किया धरना जारी रखने का ऐलानहिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। निकटवर्ती गांव लाडवा निवासी हन्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से हुई मौत मामले में दोपहर बार मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने व उसका अंतिम संस्कार करने पर सहम​त हो गई। परिजनों की सहमति के बाद परिजनों ने हन्नी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, भीम आर्मी नेताओं का कहना है कि हन्नी को न्याय दिलाने के लिए धरना जारी रहेगा।लाडवा निवासी हन्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से हुई मौत मामले में परिजन व भीम आर्मी के पदाधिकारी दो दिनों से नागरिक अस्पताल में धरना दे रहे थे। वे पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस क​र्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे वहीं वे लाडवा गांव के सरपंच पर भी आरोप लगा रहे थे।नागरिक अस्पताल में धरने के दूसरे दिन बुधवार को डीएसपी सुनील कुमार व सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों से कहा कि पहले पोस्टमार्टम करवाओ, रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि हन्नी की मौत की वजह क्या है, उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी और उसके बाद ही केस दर्ज होगा। इस दौरान भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर व पीड़ित के परिजनों की पुलिस से कई देर नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार पोस्टमार्टम करवाने की बात पर सहमत हो गया। धरने पर भीम आर्मी नेताओं व मृतक के परिजनों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार दलितों को हर रोज सरकारी तंत्र के जरिए मार रही है, जिसकी जिम्मेवार हिसार पुलिस और हरियाणा सरकार है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक हन्नी के परिजनों ने शव लेकर सेक्टर 16—17 के श्मशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर व अमित जाटव ने आरोप लगाया कि हन्नी की मौत पुलिस की लापरवाही से हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाकर शव ले लिया है और अंतिम संस्कार कर दिया है लेकिन हन्नी को न्याय दिलाने के लिए धरना जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story