हिसार : ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ढिलाई के मुद्दे पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष

हिसार : ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ढिलाई के मुद्दे पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ढिलाई के मुद्दे पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष


हिसार : ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ढिलाई के मुद्दे पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष


एडीजीपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, आदमपुर थाना एसएचओ की भूमिका पर उठे सवाल

हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। बगला रोड स्थित मिंडा देवी अस्पताल की नर्स मुक्तसर निवासी दुर्गा देवी के कथित मर्डर केस में आदमपुर पुलिस द्वारा 30 दिन बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सोमवार को इस मामले में ढ़िलाई बरतने के रोषस्वरूप भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर सोमवार को रोष प्रदर्शन किया।

क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होकर आईजी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर एडीपीजी श्रीकांत जाधव को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने इस मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी हरियाणा के नाम शिकायत कम ज्ञापन भी एडीजीपी की अनुपस्थिति में डीएसपी सत्यपाल यादव को सौंपा। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता बजरंग इंदल, रमेश राणा वाल्मीकि, संतलाल अंबेडकर, छात्र नेता अमित जाटव, प्रदीप यादव ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि हिसार जिले में दलित उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। दलितों के मामले में हिसार पुलिस पूर्वाग्रह ग्रसित होकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।

पिछले काफी दिनों में ऐसे मामले सामने आए है जहां पुलिस की भूमिका भी आपराधिक नजर आई है। ऐसे मामलों में गांव डाबड़ा और आर्यनगर का मामला प्रमुख है। भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि बगला रोड स्थित मिंडा देवी अस्पताल की नर्स दुर्गा देवी मूल रूप से पंजाब की रहने वाली थी और अनुसूचित जाति से संबध रखती थी। दुर्गा देवी की पिछले 8 दिसंबर को मिंडा देवी अस्पताल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मर्डर हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्गा देवी के हाथों और सिर में 6 चोटों की पुष्टि हुई है। आदमपुर पुलिस ने इस मामले में परिजनों को धोखे में रखकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर इतफाकिया करवाई कर इसे आत्महत्या का मामला दर्शा दिया है।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने कहा कि दलितों के मामले में हिसार पुलिस का रवैया भेदभाव पूर्ण है। इसलिए मिंडा देवी अस्पताल की नर्स दुर्गा देवी के कथित मर्डर केस की घटना के 30 दिन बाद भी पुलिस ने हत्या या आत्महत्या की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस अवसर पर गायत्री देवी, अशोक इंदल, राजमल, केसर, संजय, खुशबू, महेंद्र, अजय मुवाल, जयवीर गोदारा, राजेश सोनी, मोनू डिंडा, विनय, काली, मयंक, मनोज, चौधरी अवि, कान्ना प्रधान, अमित, सुनील, राममेहर, पंकज, राजबीर, सुनील कुमार, प्रदीप, गिरजाशंकर, सुमित, प्रवीन सोनी, मिलन जांगड़ा, विक्रम वाल्मीकि, बंटी, अशोक इंदल, अनुराग, मोहित राठी, प्रदीप, सुरेंद्र, यसपाल, अज्जू, मंजीत, मोनू, दीपू, सुनील कुमार, सोनू, गुरमीत, दीपांशु, पीड़ित परिवार से बिमला देवी, नवदीप, पुष्पा, सुनीता, मधु व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story