यमुनानगर: एसकेएम ने किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री का पुतला पेड़ पर लटकाया

यमुनानगर: एसकेएम ने किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री का पुतला पेड़ पर लटकाया
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: एसकेएम ने किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री का पुतला पेड़ पर लटकाया














यमुनानगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं व किसानों ने सोमवार को लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर किसान नेताओं को अवैध हिरासत में लेने और उनकी विदेश यात्रा पर रोक लगाने के विरोध में जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं किसानों ने लघु सचिवालय के सामने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के पुतले को पेड़ से लटकाया।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस सहित केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीने लंबे वाले ऐतिहासिक किसान संघर्ष से संबंधित दर्ज आपराधिक मामलों में किसान नेताओं को फंसाने के लिए जान-बूझकर तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कल्याण मंत्रालय का एसकेएम के साथ समझौता किया था। जिसके आधार पर किसान आंदोलन को स्थगित किया गया था। और सभी मामलों को वापस लेने का लिखित समझौता किया था।

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के बाद भी किसान नेता युद्धवीर सिंह को 29 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं 7 दिसंबर को बीकेयू के प्रभारी अधिकारी अर्जुन बालियान को भी नई दिल्ली हवाई अड्डे पर नेपाल जाने से रोक दिया गया। पंजाब के एसकेएम नेता सतनाम सिंह बहरू और हरिंदर सिंह लोकोवाल को दिल्ली किसान संघर्ष संबंधित मामलों में दिल्ली के तीस हजारी और पटियाला हाउस की अदालतों में अदालती प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि एसकेएम नेताओं को आपराधिक मामलों में फंसाने के किसी भी कदम को केंद्र सरकार और एसकेएम के बीच हुए समझौते के उल्लंघन मानती है। उन्होंने कहा कि किसानों का यह संघर्ष कृषि के कार्पोरेटिवकरण को लागू करने के खिलाफ था। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एसकेएम के बीच में हुए लिखित आश्वासनों का उल्लंघन न करें।प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने हरियाणा के कृषि मंत्री. जेपी दलाल के पुतले को लघु सचिवालय के सामने एक पेड़ पर लटकाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story