फतेहाबाद: भारतीय मजदूर संघ शत-प्रतिशत मतदान को लेकर चलाएगा जागरूकता अभियान
फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ फतेहाबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुराने बस स्टैण्ड के पास स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने की व संचालन जिला मंत्री अमित शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में संगठन से जुड़े मुख्य मुद्दों और सभी कर्मचारियों, श्रमिकों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और आगे की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। बैठक का मुख्य विषय ‘लोकमत का परिष्कार’ रहा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतबीर शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश का लोकमत ज्ञान के अभाव में प्रदूषित है। मतदाता आज भी परिष्कृत नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि जातिवाद, वंशवाद, सम्प्रदायवाद, व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद सर्वोपरि है। इसी भाव से देशहित में लोग मतदान के लिए आगे आए और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय मजदूर संघ की ब्लॉक स्तरीय इकाईयां मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर बैठे बैलेट पेर से मतदान करने बारे अवगत करवाया जाएगा ताकि राष्ट्रहित में मतदान शत प्रतिशत हो सके। बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से विपिन शर्मा, जलकर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह, वित्तीय संस्थान ठेका कर्मचारी संघ की सचिव बनारसी दास, संदीप, निशांत, इन्द्रप्रीत, कीर्ति, शिव कुमार, सुरेश के अलावा भारतीय मजदूर संघ से संबंधित लगभग सभी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।