कैथल: भारतीय किसान यूनियन ने 31‌00 रुपये प्रति क्विंटल मांगा धान का एमएसपी

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: भारतीय किसान यूनियन ने 31‌00 रुपये प्रति क्विंटल मांगा धान का एमएसपी


कैथल, 10 अगस्त (हि.स.)। किसान भवन पूंडरी में हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसान नेताओं ने धान का समर्थन मूल्य 31‌सौ रुपए प्रति क्विंटल देने की मांग की। किसान नेताओं का कहना है कि अगर जल्द ही हर टेल तक नहरी पानी नहीं पहुंचा तो वे कैथल में चल रहे धर्म में को उग्र कर देंगे। शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उप प्रधान राजेश पू़डरी ने की। बैठक में होशियार सिंह गिल, महासचिव भूरा राम पबनावा व राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।

‌बैठक में सरकार से मांग की गई कि जिन किसानों ने नए कनेक्शन लिए हैं। उन्हें जल्द ही ट्रांसफार्मर दिए जाएं। नहरी पानी हर टेल तक पहुंचना चाहिए, नहीं तो किसान कैथल में दिए गए धरने को उग्र रूप दे देंगे। एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए और इस बार धान का समर्थन मूल्य 31‌00 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाए। सुख को देखते हुए किसानों को 2500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए और जिन ट्रांसफार्मर के स्विच नहीं है उन्हें जल्दी लगाया जाए। अगर किसी आढ़ती का सरकार के साथ लेनदेन का कोई झगड़ा है तो वह धरना प्रदर्शन अभी कर ले। किसान यूनियन उसके साथ है। अगर सीजन में करेगा तो किसान यूनियन उसका साथ नहीं दे सकेगी। पराली प्रबंधन के पिछले पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं आए। वह जल्दी दिए जाएं। किसानों को बिजली के बिल हर महीने दिए जाएं। बैठक में भाना राम पाई, शमशेर पाई, जगदीश पाई, सुरेश बंदराना, हरपाल संगरोली, मागेराम, जीताराम खेड़ी सिकदर, ईश्वर साकरा, पाल राम संगरौली, मागेराम, भारतीय किमान युवा प्रदेश अध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story