झज्जर:समाज सेवा और मानवीयता कार्यों को तरजीह देगा भारत विकास परिषद
झज्जर, 11 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद के सदस्य समाज सेवा और मानवीयता के कार्यों को अधिक से अधिक वरीयता देंगे। इस आशय की प्रेरणा परिषद
के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने परिषद सदस्यों को विशेष रूप से दी। उन्होंने कहा कि भविष्य के कार्यों व उद्देश्यों पर भी निरंतर ध्यान देना होगा।
भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-2 की क्षेत्रीय परिषद बैठक का आयोजन रविवार को हरियाणा मध्य प्रान्त की बहादुरगढ शाखा और विवेकानंद शाखा के आतिथ्य में किया गया। इस बैठक में नौ प्रान्तों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री विनीत गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र-1) सुशील शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र-2) राजकुमार अग्रवाल और क्षेत्रीय संगठन मन्त्री विक्रान्त खण्डेलवाल का मार्गदर्शन मिला। प्रारम्भिक मंच संचालन प्रांतीय महासचिव दीपक जिन्दल और कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महासचिव राकेश शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री विनीत गर्ग ने
परिषद की नई नीतियों, अपेक्षाओं एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सतत् सेवा करना ही परिषद का लक्ष्य है। क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि भविष्य के कार्यों, उदेश्यों, समाज सेवा एंव मानवीयता के कार्यों को वरीयता दें। क्षेत्रीय संगठन मन्त्री विक्रान्त खंडेलवाल ने परिषद के पाचों सूत्र सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण पर प्रकाश डाला।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने विभिन्न प्रान्तों से सहभागिता करने वाले सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेन्द्र शर्मा ने संगठन को मजबूत कर हुने बारे में समूह बैठक की। राष्ट्रीय सचिव गीता गुप्ता ने महिला सहभागिता पर समूह बैठक की। राष्ट्रीय सचिव विजय रोहिल्ला ने संस्कार विषय पर समूह बैठक की।
बैठक में बहादुरगढ शाखा से मूलचन्द जोशी, सतीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, विरेन्द्र कौशिक, मुकेश बंसल, रमेश गुप्ता, कुलदीप जून. विजय पुन्हानी, महेन्द्र भाटी, रमेश सुखीजा, कैलाश लखोटिया, संदीप अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, दीपेश राठी, विनोद गिरधर, दीपक पंवार और विवेकानंद शाखा से पवन जैन,सुनील बंसल, नीरज गर्ग, चंचल गर्ग, सुशील जैन, गजेन्द्र यादव, अशोक गर्ग, संजय मित्तल, मीना मित्तल सोना बन्सल, प्रीति गुप्ता, जेपी सिंह, अशोक गोयल, भूषण गुप्ता, राहुल सिंघल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।