कैथल: शोभा यात्रा के बाद कैथल से अयोध्या के लिए भंडारा रवाना

कैथल: शोभा यात्रा के बाद कैथल से अयोध्या के लिए भंडारा रवाना
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: शोभा यात्रा के बाद कैथल से अयोध्या के लिए भंडारा रवाना


कैथल: शोभा यात्रा के बाद कैथल से अयोध्या के लिए भंडारा रवाना


अयोध्या में 22 जनवरी से 60 दिनों तक चलेगा भंडारा

-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने एक लाख से बढ़ाकर राशि ढाई लाख रुपये की

कैथल,15 जनवरी (हि.स.)। श्री गुरुगोरखनाथ राम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति द्वारा 22 जनवरी से अयोध्या में लगाए जाने वाले भंडारे को लेकर सोमवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। चंदाना गेट पर श्रीराम लीला उत्सव स्थल से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व चेयरमैन कैलाश भगत की मौजूदगी में संतों ने हरी झंडी दिखाकर भंडारे को रवाना किया।

शोभा यात्रा में राम जन्मभूमि में बनाए जाने वाले मंदिर के प्रारूप को झांकी के रूप में सजाया गया था। इसके अलावा राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व अन्य झांकियां को भी शोभायात्रा में शामिल किया गया था। भंडारे के लिए सामग्री ले जाने वाले ट्रैकों में अन्य वाहनों को भी शोभायात्रा में दिखाया गया था। शहर में जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया और भंडारे के लिए दान दिया। शोभायात्रा के दौरान नीटू चंचल एंड पार्टी ने भगवान राम का गुणगान करते हुए भजन पेश किए। शहर के चंदाना गेट से शुरू होकर शोभायात्रा अशोका सिनेमा रोड, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड़ से होते हुए पिहोवा चौक व ढांड रोड पर पहुंचीं।

अयोध्या के भंडारे में सेवा करना कैथल के लोगों का सौभाग्य:नायब सैनी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नायब सैनी ने कहा कि यह सौभाज्य है कि कैथल के लोग भगवान श्रीराम के चरणों में सेवा करेंगे। यहां से जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका भी यह सौभाग्य है कि वे यहां शोभायात्रा में शामिल हुए हैं। राज्यमंत्री कमेलश ढांडा ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव व सौभाग्य का विषय है कि भगवान श्रीराम जन्मस्थली में कैथल से भंडारा आयोजित किया जा रहा है।

हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले भंडारे में हर शहरवासी, हर गांव वासी व संस्थाओं ने सहयोग दिया है। कार्यक्रम में भंडारा समिति के संयोजक रामजी सैनी ने सभी दानी सज्जनों का आभार जताया। इस अवसर पर रामजी सैनी, अमरजीत बिट्टू छाबड़ा, कस्तूरी राम, शिवरण, नरेश बंसल, रमेश बंसल, सुरेश किच्छानिया, शशी सैनी, शमशेर सैनी, टोनी सैनी, सुरेश अरोड़ा, ओम गुलाटी, विनोद बंसल, बंटी, दीपी सैनी, रिंकू सैनी, बर्फानी सेवा मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग बिट्टू सहित अनेकों गणमान्य लोग व भंडारा आयोजन समिति के अनेकों सदस्य एवं सेवादार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story