यमुनानगर: गिरदावरी के आदेश के बाद भाकियू ने प्रदर्शन किया स्थगित: सुभाष गुर्जर
-- भाकियू ने 13 फरवरी को करना था शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव
यमुनानगर, 7 फरवरी (हि.स.)। किसानों द्वारा ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश देने के बाद भाकियू ने बुधवार को आगामी 13 फरवरी को शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बुधवार को जगाधरी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बताया कि जिले में एक फरवरी को भारी ओलावृष्टि से किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने के बाद सरकार चुप्पी साधे हुए थी। जिसको लेकर 5 फरवरी को बिलासपुर में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने मंडल स्तरीय बैठक में घोषणा की थी कि एक सप्ताह तक अगर सरकार ने गिरदावरी के आदेश नहीं दिए तो 13 फरवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री कवंरपाल के जगाधरी आवास पर किसान प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की बात को मानते हुए मुख्यमंत्री ने कल आदेश दिए की किसानों की बर्बाद हुई फसल की स्पेशल गिरधावरी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर गए हुए है। लेकिन यह सरकार की जिम्मेवारी है कि कृषि विभाग व अन्य अधिकारियों की टीम बनाकर जल्दी किसानों के खेतों में मौके पर जाकर गिरदावरी कराएं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को 40 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी अधिकारी किसान के खेत में आए तो किसान खुद मौके पर जाकर अपने खेत की गिरदावरी कराएं। 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद को लेकर उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देशानुसार हर किसान भारत बंद का मजबूती से पालन करें। इस मौके पर सुभाष हरतोल प्रधान बिलासपुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।