यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के साथ जगाधरी विधानसभा में भी भाजपा जीतेगी: कंवर पाल

यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के साथ जगाधरी विधानसभा में भी भाजपा जीतेगी: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: अंबाला लोकसभा के साथ जगाधरी विधानसभा में भी भाजपा जीतेगी: कंवर पाल


यमुनानगर, 19 मई (हि.स.)। हरियाणा भाजपा के स्टार प्रचारक कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अंबाला लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में बहुत से गांवों में जनसंपर्क कर वोट की अपील की।

आयोजित जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जगाधरी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है। भाजपा के कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक सहित सर्व समाज के लोग भारी संख्या में शिरकत कर रहे हैं जो कि इस बात का प्रमाण है कि इस बार देश में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री के रुप में संभालेंगे।

उन्होंने कहा कि जगाधरी क्षेत्र की राजनीतिक में आ रहा यह बदलाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने जा रहा है। विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया।सभी के सभी विकास कार्य भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी की जीत की हैट्रिक में अंबाला लोकसभा क्षेत्र की उपस्थिति बंतो कटारिया के माध्यम से दिल्ली लोकसभा में जोरदार तरीके से दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा एक हरियाणवी एक सिद्धांत को मानते हुए अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए पूरे हरियाणा प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story