यमुनानगर: भाजपा ने विपक्ष की आवाज दबाने को ईडी, सीबीआई का किया इस्तेमाल: वरुण चौधरी

यमुनानगर: भाजपा ने विपक्ष की आवाज दबाने को ईडी, सीबीआई का किया इस्तेमाल: वरुण चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: भाजपा ने विपक्ष की आवाज दबाने को ईडी, सीबीआई का किया इस्तेमाल: वरुण चौधरी


-- वार्ड नंबर दस के पार्षद अंकुश चौहान साथियों सहित कांग्रेस में हुए शामिल

-- एक समान विकास की बातें करने वाली भाजपा ने साढौरा विधानसभा की उपेक्षा की

यमुनानगर,5 मई (हि.स.)। भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों का जबरन दमन करके भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया है। अंबाला लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी ने रविवार को सढौरा से जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल संधू द्वारा गांव सैदूपुर में आयोजित सभा में यह बात कही।

अंबाला लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने रविवार को साढौरा में अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और 12 गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भाजपा ने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया। आमतौर पर सरकार जनता की समस्याओं को घटाने का प्रयास करती है। लेकिन भाजपा के राज में जनता की समस्याएं कम होने की बजाए कई गुणा बढ़ गई हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जुमलेबाजी और तानाशाही का बोलबाला रहा है। जिसके कारण वर्तमान में प्रत्येक वर्ग आंदोलन की राह पर है। तानाशाही के विरोध में जन-जन एकजुट हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के इस कुशासन का जवाब देश की जनता अपनी वोट से देगी।

इससे पहले साढौरा की विधायक रेणू बाला ने कहा कि समान विकास का दावा करने वाली भाजपा के राज में साढौरा विधानसभा की हुई और उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है। उन्होंने जनता से वोट की ताकत से इस कुशासन के खात्मे का आह्वान किया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल संधू ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर पहुंचकर लोगों को भाजपा की कुनितियों की बुराईयों के अलावा कांग्रेस की अच्छाईयों से अवगत करवाना होगा। इस दौरान नगरपािलका के वार्ड दस के पार्षद अंकुश चौहान ने अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व मंत्री अकरम खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान सामचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story