यमुनानगर: भाजपा ईडी और सीबीआई का डर दिखाती है: रेनूबाला
-सढौरा से कांग्रेस विधायक रेनूबाला ने कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के लिए वोट मांगे
यमुनानगर,11 मई (हि.स.)। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वरुण चौधरी के पक्ष में सढौरा की कांग्रेस विधायक रेनूबाला ने शनिवार को जगाधरी खंड के खुंडेवाला, सरस्वतीनगर के गधौली व कांहड़ी खुर्द में नुक्कड़ जनसभा कर वोट देने की अपील की।
इस मौके पर विधायक रेनूबाला ने उपस्थित लोगों से कहा कि श्रमिक न्याय के माध्यम से हर मजदूर को मनरेगा में कम से कम 400 रूपये प्रतिदिन दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली की 300 यूनिट हर परिवार को फ्री दी जाएगी। बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बिना किसी शर्त के 6000 हर महीना प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब भाजपा के दिन लद गए, जनता इनके जुमलों को समझ चुकी है। आज महंगाई के चलते लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। बेरोजगारी न केवल प्रदेश बल्कि देश में अपनी चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर इंडिया गठबंधन के नेताओं को जेल में डाल रही है और जो इनकी पार्टी में शामिल हो जाता है,उसकी सभी जांच बंद कर दी जाती है।
उन्होंने कहा कि जनता ने पहले तीन चरणों में बता दिया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। वहीं प्रदेश में भी जनता के आशीर्वाद से हम लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत रहें हैं। उन्होंने आने वाली 25 मई को कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ पर मोहर लगाकर वरुण चौधरी को विजय बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।