कैथल: राम मंदिर के नाम पर फेक मैसेज भेजने वाले साइबर ठगों से पुलिस ने किया सावधान

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: राम मंदिर के नाम पर फेक मैसेज भेजने वाले साइबर ठगों से पुलिस ने किया सावधान


वीआईपी पास, फ्री रिचार्ज व प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने मैसेज से सावधान किया

किसी ऐप को ना करें इंस्टॉल मंदिर के नाम किसी को पैसा ना करें ट्रांसफर

कैथल, 20 जनवरी ( हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नाम पर साइबर ठग लोगों को मैसेज भेज कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। कैथल पुलिस ने साइबर तो से सावधान करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। शनिवार को एसपी उपासना ने बताया कि साइबर ठग लोगों को एक फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन फाइल भेज रहे हैं। जिसके जरिए वह फ्री वीआईपी प्राप्त करने की बात कहते हैं। यह फाइल मोबाइल वायरस है जिससे आपके मोबाइल का डाटा चोरी हो सकता है। इस फाइल को अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड ना करें।

एसपी ने बताया कि साइबर ठग आपके मोबाइल फोन या सोशल मीडिया खातों पर राम मंदिर के उद्धघाटन के नाम पर सरकार की स्कीम बताकर आपके पास फ्री में मोबाइल फोन रिचार्ज करने का मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें साइबर अपराधी आपके पास एक लिंक भेजेंगे और उस लिंक पर क्लिक करके फ्री में रिचार्ज करने का लालच देंगे। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर साइबर अपराधियों का नियंत्रण हो सकता है और साइबर अपराधी आपकी सारी जमा पूंजी को कुछ ही क्षणों में आपके खाते से उड़ा सकते हैं।

प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने के नाम पर भी हो रही है ठगी

एसपी ने आजकल कई वेबसाइट राम मंदिर या अन्य किसी धार्मिक संस्थान का प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का दावा कर रही हैं। इंटरनेट का प्रयोग करते समय आपको किसी वेबसाइट पर प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का मैसेज दिखाई दे सकता है। उसके एक लिंक भी दिखाई दिया हो सकता है। प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का लालच व दिए गए लिंक पर क्लिक करना आपको मुसीबत में भी डाल सकता है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसलिए इंटरनेट पर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज देखकर उसको अनदेखा कर दें। क्योंकि कोई भी धार्मिक संस्थान प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने का दावा नहीं करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

Share this story