यमुनानगर: भाजपा का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा: कंवर पाल
-बस स्टैंड यमुनानगर परिसर में हुआ हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना कार्यक्रम
-हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि मंत्री कंवर पाल
यमुनानगर, 7 जून (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में सभी विपक्षी दलों के एक जुट होने के बाद भी हरियाणा में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। भाजपा ने मजबूती के साथ चुनाव लडा है और 5 सीटो पर जीत दर्ज की है। हालंकि हमारा लक्ष्य दस सीटों का था। जनता ने तीसरी बार भी हमें बहुत बड़ा समर्थन दिया है। वे शुक्रवार शाम को यमुनानगर के बस स्टैंड पर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को सरकारी बसों में एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त सुविधा के लाभार्थियों को जिला हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर कुछ खामियां है उस पर मंथन भी किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत करेगी। विधान सभा चुनावों में अभी समय है निश्चित तौर पर हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में और हरियाणा में जिस प्रकार से जनहित की नीतियों को लागू किया हर वर्ग के लिए कार्य किया जनता ने अपना प्यार और समर्थन हमें दिया है। सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को धरातल पर सिद्ध करके दिखाया है। विपक्ष द्वारा ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर निष्पक्ष रूप से चुनाव हुए हैं।
हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।