यमुनानगर: जनता को विश्व स्तरीय रेल सुविधाएं दे रही सरकार: मंदीप सिंह भाटिया
-प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन
-554 रेलवे स्टेशन और 1500 रोड ओवर व अंडर पास ब्रिजों का होगा पुनर्विकास
यमुनानगर, 26 फरवरी (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रेलवे के रोडओवर व अंडरपास ब्रिजों का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किए गए।
इसी कड़ी में यमुनानगर- जगाधरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अंबाला डिवीजन के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा भी शामिल रहें। कार्यक्रम से पहले रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंबाला रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि आज प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोडओवर ब्रिज व अंडर पास ब्रिजों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। जिसमें यमुनानगर- जगाधरी स्टेशन का रोड ओवर ब्रिज संख्या 98- बी 2 का शिलान्यास भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां के स्टेशन पर चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। स्थानीय जनता और रेल कर्मियों को पार्किंग जैसी अच्छी व्यवस्था जल्द मिलेगी। वहीं रोड़ ओवर ब्रिज को भी तय समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को विश्व स्तर की सुविधाएं मिलें इसके लिए रेलवे सदा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रेल जनता की अपनी संपत्ति है। इसे सुरक्षित रखने में जनता का भी सहयोग जरूरी है। इस मौके पर अंबाला रेल डिवीजन के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।