जींद में सीएम ने की घोषणा: 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं को मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर

WhatsApp Channel Join Now
जींद में सीएम ने की घोषणा: 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं को मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर


जींद, 7 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर होगा। जब तक भाजपा सरकार रहेगी तब तक यह लागू रहेगा। इससे 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विद्यार्थियों को साल में 150 दिन फोर्टिफाइड दूध मिलेगा।

सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार को जींद की नई अनाज मंडी में तीज महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान खाप नेता टेकराम कंडेला अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब पांच लाख रूपये तक का लोन मिल पाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड बीस हजार से बढ़ा कर तीस हजार होगा। सेल्फ हैल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ा कर 500 रुपये करने की घोषणा भी सीएम ने की।

जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव में पहुंचे नायब सिंह सैनी ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी की कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी हैए जो बरसों से चली आ रही है। इस आयोजन के दौरान सीएम स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के बैंक लोन की राशि वितरित की गई। महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पुरस्कार भी दिए गए। सीएम सैनी 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी सम्मानित किया।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के 40 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोलेए ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आइटीआइ में पढऩे वाली बेटियों को 500 रुपये प्रति माह स्कालरशिप की जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है।

कार्यक्रम में सीएम द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई। 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों मे जाकर जागरूक करने हेतु मोबाइल वन मल्टी मीडिया टेक्नॉलजी की शुरुआत की। बेटियों को उच्चतर शिक्षा हेतु 5105 बेटियों को 20 करोड़ 28 लाख का ऋण दियाग या। एक लाख 80 हजार तक सालाना आय वाले परिवार की लड़कियों को सनातक तक निशुल्क शिक्षा की बात भी सीएम ने कही। स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आबंटन 1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा भी सीएम ने दिया। महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात सीएम ने कही। तीज महोत्सव में पहुंचने के साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग की वीडियो जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story