पलवल: विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से लाभ ले रहे हैं लोग: डागर

पलवल: विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से लाभ ले रहे हैं लोग: डागर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से लाभ ले रहे हैं लोग: डागर


पलवल: विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से लाभ ले रहे हैं लोग: डागर


पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के उपमंडल हथीन के गांव चांदपुर में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिसका शुभारंभ विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गांव में पहुंचने पर संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक पात्र व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से यदि कोई व्यक्ति अछूता रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र ने प्रदेशवासियों को अलग पहचान दिलाई है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी व आसान तरीके से मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभपात्र महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किए और इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह व बच्चों सहित कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में गांव आदूपुर (यादूपुर) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना सरकार का लक्ष्य है।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों तथा कृषि विभाग के नमो दीदी ड्रोन का भी अवलोकन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम में गांव चांदपुर के सरपंच रूपेश यादव, आदूपुर सरपंच लाल सिंह, राम निवास, गोविंदराम, सहित महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा, विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story