हिसार: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक नए युग की शुरुआत व छात्र-केंद्रित: प्रो. केसी शर्मा

हिसार: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक नए युग की शुरुआत व छात्र-केंद्रित: प्रो. केसी शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक नए युग की शुरुआत व छात्र-केंद्रित: प्रो. केसी शर्मा


राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करेगी : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

गुजविप्रौवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हुई एक दिवसीय कार्यशाला

हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. केसी शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। यह शिक्षा नीति छात्र-केंद्रित है। नई शिक्षा व्यवस्था शिक्षण संस्थानों की पसंद की शिक्षा व्यवस्था की बजाए विद्यार्थियों की पसंद की शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने का आह्वान करती है। इस शिक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण सकारात्मक परिणाम सन् 2040 तक मिलने आरंभ होंगे। वे सोमवार को अध्यापकों, संयोजकों व अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

हरियाणा राज्य उच्चत्तर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. केसी शर्मा इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। कार्यशाला में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा मुख्य वक्ता तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार व डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार मंच पर उपस्थित रहे।

प्रो. केसी शर्मा ने कहा कि आजाद भारत के बाद कभी भी शिक्षा नीतियों की अनुशंसाओं को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया, लेकिन इस बार स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर हर पायदान का संबंधित व्यक्ति तथा व्यवस्थ नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए गंभीर है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की ओर युवाओं को प्रेरित करेगी। यह शिक्षा नीति युवाओं को रोजगार पाने वाले ही नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनाने के लिए तैयार करेगी। रूचि अनुसार विषय चुनने की आजादी विद्यार्थियों को होगी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए कृत संकल्प है। मुख्य वक्ता प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी इस प्रस्तुति में नई शिक्षा नीति से जुड़े सभी पहलुओं को छुआ तथा बताया कि नई शिक्षा व्यवस्था में बहुविषयक कोर्सिज, योग्यता बढ़ोतरी, कौशल विकास तथा नैतिक मूल्यों सबंधित कोर्स तथा इंटर्नशिप आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story