यमुनानगर: डिलीवरी बॉय से बैग झपटने वाला एक गिरफ्तार, एक फरार
यमुनानगर, 4 मई (हि.स.)। सदर यमुनानगर थाने की पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय से उसके डिलीवरी बैग की झपटमारी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के दूसरे साथी की तलाश जारी है।
जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने शनिवार को बताया के सदर यमुनानगर क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय जब सामान की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था तभी आरोपी अक्षय ने अपने साथी के साथ मिलकर इस डिलीवरी बॉय का डिलीवरी बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अक्षय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी अक्षय ने पूछताछ में बताया कि इसका एक साथी और था जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।