जींद : ग्रामीणों ने सुनीं प्रधानमंत्री के मन की बात

जींद : ग्रामीणों ने सुनीं प्रधानमंत्री के मन की बात
WhatsApp Channel Join Now
जींद : ग्रामीणों ने सुनीं प्रधानमंत्री के मन की बात


जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। कसूहन गांव चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात को ग्रामीणों ने सुना। इस कार्यक्रम को सुनने लिए स्कूल प्रबंधक व भाजपा नेता देवेंद्र अत्री ने किया गया। देवेंद्र अत्री ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण को लोगों ने सुना। नए साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय संबोधन सभी को उत्साहित एवं जागरूक करने वाला रहा है।मोदी ने कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की और विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा कर स्वस्थ भारत के संकल्प को नई शक्ति देने का काम किया। अत्री ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखकर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का रविवार को सफीदों विधानसभा के बूथ नंबर 96 पर गांव आलन जोगीखेड़ा में भी सुना गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व सोनीपत लोकसभा प्रवास कोर कमेटी सदस्य जसमेर रजाना पहुंचे। रजाना ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी। रजाना ने बताया कि जिला जींद व हरियाणा प्रदेश मे सबसे पहले सफीदों विधानसभा में भारत विकसित संकल्प यात्रा का समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story