सोनीपत में मधुमक्खी पालकों का विरोध प्रदर्शन,शहद की शुद्धता को लेकर उठी आवाज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में मधुमक्खी पालकों का विरोध प्रदर्शन,शहद की शुद्धता को लेकर उठी आवाज


सोनीपत, 12 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के लिवासपुर में अलाइड नेचर प्रोडक्ट्स के पास मधुक्रान्ति बी फार्मेस वेलफेयर सोसाइटी

के नेतृत्व में मधुमक्खी पालकों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध का मुख्य कारण निजी कंपनियों द्वारा शहद

न खरीदना और बाजार में मिलावटी शहद बेचे जाने की समस्या है।

सोसाइटी

के हरियाणा प्रभारी रमेश पूरी ने बताया कि कई कंपनियां शहद में शहद सिरप मिलाकर लोगों

के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। इससे मधुमक्खी पालकों को भी भारी नुकसान हो

रहा है, क्योंकि उनका शुद्ध शहद उचित कीमत पर नहीं बिक पा रहा है। इस धरने

में रोहतक, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम, फतेहाबाद

समेत कई जिलों के मधुमक्खी पालक शामिल हुए।

सभी प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर सरकार

और संबंधित अधिकारियों से मांग की कि शहद में मिलावट को रोका जाए और शुद्ध शहद की खरीद

को प्रोत्साहित किया जाए। महेंद्रगढ़

के निवासी मंदीप ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर मधुमक्खी पालकों की समस्याओं

के बारे में अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द ठोस

कदम उठाए जाएं ताकि मधुमक्खी पालन उद्योग को बचाया जा सके और उपभोक्ताओं को शुद्ध शहद

मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story