हिसार: गुरु जम्भेश्वर विवि को विश्व रैंकिंग सूची में मिला 409वां स्थान
भारत में 16वां व विश्व में 409वां स्थान पाया विश्वविद्यालय ने
हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूत किया है। विश्वविद्यालय ने तेजी से विकसित हो रही व्यवस्थाओं तथा कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई द्वारा लिए जा रहे प्रगतिशील निर्णयों के चलते विश्वविद्यालय ने जकार्ता इंडोनेशिया द्वारा जारी यूआई ग्रीनमेट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दुनिया भर में प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड्स मोस्ट सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी में भारत में 16वां तथा विश्व में 409वां स्थान प्राप्त किया है।
यह रैंकिंग पाने वाला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हरियाणा का एकमात्र विश्वविद्यालय है। गत वर्ष इस रैंकिंग में गुजविप्रौवि को विश्व में 607वां तथा भारत में 24वां ये स्थान मिला था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने इस महान उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों को बधाई दी है तथा कहा है कि विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर अपनी पहचान को लगातार मजबूत कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूआई ग्रीनमेट्रिक वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एक वार्षिक प्रकाशन है।
जकार्ता इंडोनेशिया विश्वविद्यालयों की स्थिरता पर यह पहल एक ऐसा विश्व स्तरीय प्रयास है, जिसके आधार पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों को रैंक किया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों तथा विश्वविद्यालय के लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते विश्वस्तर की इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने यह एक लम्बी छलांग लगाई है। यूआई ग्रीनमेट्रिक वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का उद्देश्य स्थिरता के प्रति विश्वविद्यालय की जागरूकता बढ़ाना है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि यह रैंकिंग छह मापदंडों सेटिंग्स व इंफ्रास्ट्रक्चर (एसआई), ऊर्जा व जलवायु परिवर्तन (ईसी), अपशिष्ट (डब्ल्यूएस), जल (डब्ल्यूआर), परिवहन (टीआर) तथा शिक्षा व अनुसंधान (ईडी) पर आधारित रही। उन्होंने बताया कि 10000 के कुल स्कोर पर आधारित इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने एसआई में 1075, ईसी में 1450, डब्ल्यूएस में 1050, डब्ल्यूआर में 800, टीआर में 1350, ईडी में 1065 तथा कुल 6790 स्कोर हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विश्व स्तर पर मिली इस अद्भुत सफलता के लिए विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी। विश्वविद्यालय को हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 द्वारा विश्व में 1201-1400वां स्थान दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।