हिसार : डाक्टर तरुण कालरा बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान
हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की जनरल बाडी की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में वर्ष 2024-2025 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सभी की सहमति से डॉ. तरूण कालरा को एसोसिएशन का प्रधान, डॉ. अर्चना व डॉ. आदिति को उप प्रधान, डॉ. दीपक नागपाल प्रेसिडेंट इलेक्ट, डॉ. सचिन मित्तल सचिव, डॉ. निशा सह सचिव व डॉ. दिप्ती को कोषाध्यक्ष तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।
डॉ. तरूण कालरा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने फैसला किया है कि इस साल आईडीए एसोसिएशन दंत रोगों की रोकथाम व इस बारे में जागरुकता पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। डॉ. तरुण कालरा ने बताया कि अगले साल के लिए ओरल कैंसर डिटेक्शन कैंप, चैकअप कैंप, तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा साईंटिफिक, स्पोट्र्स व कल्चरल कार्यक्रमों का भी बढ़-चढ़कर आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।