भाजपा अध्यक्ष ने किया तीर्थ के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ
कैथल, 3 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी ने क्योड़क के कोटिकुट व बलवंती के वेदवती तीर्थ के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ किया। सौंदर्य करण के कार्य का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में पड़ने वाले सभी तीर्थाें का जीर्णोद्वार करने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत सभी तीर्थाें पर करोड़ों रूपए की राशि खर्च की गई है।
केंद्र व प्रदेश सरकार ने आज देश के सभी तीर्थों को बदलने का काम किया गया है। जिससे लोगों को हमारी आस्था के केंद्रो में भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने का माहौल मिल रहा है। हमारे धार्मिक स्थानों को जो लुप्त हो रहे थे। उन्हें प्रदेश व देश में बचाने का काम किया जा रहा है। विधायक लीला राम ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी तीर्थाें का विकास किया है जो कि धार्मिक आस्था के केंद्र हैं। क्योड़क के कोटी कुट तीर्थ व जिला के अन्य तीर्थाें पर इससे पहले भी करोड़ो रूपए की राशि खर्च की गई है। अब और राशि खर्च की जाएगी जिससे स्टोन पंचिंग आदि का काम किया जाएगा जो कि सरोवर की दीवार की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। यह बहुत ही पवित्र तीर्थ है।
क्योड़क में करोड़ो रूपए विकास कार्यों के लिए खर्च किए जा चुके है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस गांव को गोद लिया है।बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर ने कहा कि भव्य व पौराणिक तीर्थाें के सौंदर्यकरण से आम जनमानस को इन तीर्थों पर आकर हमारी सांस्कृतिक विरासत व स्वर्णिम इतिहास को जानने का मौका मिल रहा है। इस मौके पर विधायक लीला राम, बलदेव जांगड़़ा,जग्गा सैनी, विरेंद्र छौत, प्रवीन प्रजापति, सुभाष चंद, बारू राम, सुरेश क्योडक, सतीश तंवर, लीलू सैनी, रणबीर क्योडक, कुशलपाल सैन, रवि पावा, विवेक बंसल, उपेंद्र सिंगल, देवी दयाल, विरेंद्र छौत, सतीश शर्मा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।