सोनीपत: सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सावधानी बरतें: डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत: सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सावधानी बरतें: डॉ. मनोज कुमार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सावधानी बरतें: डॉ. मनोज कुमार


- राज्य स्तर व जिला स्तर पर किया गया है टीम का गठन

सोनीपत, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय प्रत्याशी सावधानी बरते हैं। मीडिया निगरानी कमेटी इस पर नजर बनाए रखेगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स हेंडल आदि का इस्तेमाल करने वाले राजनीतिक दल और प्रत्याशी सावधान रहें। लोकसभा आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर जारी होने वाली हर सूचना पर भारत चुनाव आयोग सहित जिला निर्वाचन कार्यालय की पैनी नजर रहेगी।

सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय व जिला टीम गठित की है। टीम जारी सूचना की जांच करेगी, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करेगी। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी तरह का अनर्गल पोस्ट करने से बचें। जिला निर्वाचन अधिकारी भ्रम पैदा करने वाली खबरों कड़ी नजर रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से आने वाली खबरें भी शामिल रहेंगी।

आयोग ने एक्सपर्ट टीम तैयार की है आईटी से जुड़े लोग, मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी शामिल हैं। विभिन्न समाचार चैनल और अखबारों में आने वाली खबरें भी इसके दायरे में हैं। जिला स्तर पर अखबार और चैनल में प्रकाशित खबरों की समीक्षा राज्य स्तर पर गठित टीम द्वारा की जाएगी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला जिला प्रशासन की नजर में आएगा तो शोकॉज के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आईटी अधिनियम की धारा 69 और 79 (3) के तहत अधिकारियों को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का अधिकार भारत चुनाव आयोग को है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story