हिसार : क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया होने का मैसेज आए तो रहें सावधान

हिसार : क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया होने का मैसेज आए तो रहें सावधान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया होने का मैसेज आए तो रहें सावधान


हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि आजकल क्रेडिट कार्ड से जुड़े स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं। एक ऐसा स्कैम है, जिसमें एक मैसेज द्वारा आपको बताया जाता है कि आपका क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया है। आपको तत्काल जमा करना होगा। इस तरह के मैसेज के आने पर सतर्क रहें और इसमें दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का मैसेज आने पर क्रेडिट कार्ड नंबर आदि डिटेल की जानकारी न दें और किसी मैसेज के लिंक पर भी क्लिक न करें।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को कहा कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों मार्केट में एक नया स्कैम सामने आया है। इसमें एक मैसेज भेजा जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया है, जिसे तत्काल प्रभाव से जमा कर दीजिए। यह मैसेज दिखने में बिल्कुल किसी बैंक मैसेज की तरह होता है। इसे TM-CMDSMS टाइटल के साथ भेजा जाता है। साथ ही इस मैसेज की शुरुआत अर्जेंट रिमांडर के तौर पर होती है।

ऐसे किसी भी मैसेज की लिंक पर क्लिक ना करें

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के मैसेज पूरी तरह से फ्रॉड होते हैं। अगर आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं, तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए भूलकर भी ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिकर ना करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर बिना किसी देरी के साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story