अप्राकृतिक झीलों में नहाना खतरे से खाली नहीं : कुलदीप सिंह

अप्राकृतिक झीलों में नहाना खतरे से खाली नहीं : कुलदीप सिंह
WhatsApp Channel Join Now
अप्राकृतिक झीलों में नहाना खतरे से खाली नहीं : कुलदीप सिंह


डीसीपी ने आमजन को जागरूक करने के लिए झील के आसपास होर्डिंग लगाने के दिए निर्देश

फरीदाबाद, 16 मई (हि.स.)। डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने गुरुवार को पुलिस टीम व अन्य सरकारी विभाग के साथ सिरोही झील का दौरा किया, जिसमें पिछले एक सप्ताह में तीन व्यक्तियों की डूबकर मृत्यु हो चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरोही झील में एक सप्ताह के अन्दर तीन नवयुवकों की झील में डुबने से मौत हो गई थी। आज डीसीपी द्वारा एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, एसएचओ धौज शिवचरण, सिरोही झील पर वन विभाग व माइनिंग विभाग के अधिकारी, आसपास गांव के सरपंच, इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिटिंग ली व झील के पास ही इस सम्बंध में लोगों को उस झील के पास ना जाने वा उसमें ना नहाने के बारे में जागरुक किया गया। जगह जगह पर उस झील में ना जाने के बारे में होर्डिंग लगवाये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि जब कोई व्यक्ति वहां पर आए तो वह होर्डिंग को पढ़कर झील में जाने की कोशिश ना करें और उसकी जान बच सके। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी आसपास ध्यान रखें और यदि कोई व्यक्ति बाहर से यहां झील देखने आता है, तो उसे पहले ही सतर्क कर दें कि यह झील काफी गहरी है और इसमें नहाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए इसके अंदर ना जाएं। उन्होंने कहा कि गांव के प्रधान अपने आसपास के सभी लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि कोई और व्यक्ति मृत्यु की बलि चढ़ने से बच सके।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story