यमुनानगर: खालसा कालेज में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

यमुनानगर: खालसा कालेज में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: खालसा कालेज में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
























यमुनानगर,14 फरवरी (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बुधवार को कॉलेज मैदान में बसंत पंचमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के प्रांगण में डीजे लगाकर कॉलेज के छात्र बसंत ऋतु से जुड़े गानों पर थिरकते नजर आए। यह त्यौहार पंजाब और हरियाणा में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया।

कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. कमलप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज की परंपराओं और विरासत से जोड़ने के लिए किए जाते हैं। ऐसे आयोजन हमें समाज में अपनी संस्कृति और अच्छी परंपराओं के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग छात्रों में अच्छी परंपराओं और संस्कृति के विकास के लिए ऐसे आयोजन करने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर और पूरी प्रबंधक समिति कॉलेज ने छात्रों के बीच नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की सराहना की। डॉ. कमलप्रीत कौर सहित कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी पतंगबाजी में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story