बराेदा से कांग्रेस विधायक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित
- कालका विधायक शक्ति रानी ने सदन में किया पेश
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित हो गया। अब नरवाल के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन कमेटी जांच करेगी।
विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा सदन में खड़ी हुईं और उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 19 दिसंबर को विधानसभा में विधायक इंदुराज नरवाल ने उनके परिवार के विरूद्ध आपत्तिजक टिप्पणी की है। वह इन टिप्पणियों के विरोध में इंदुराज नरवाल के विरूद्ध सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करती हैं।
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शक्ति रानी के इस प्रस्ताव पर सदन में मौजूद विधायकों से वोटिंग करवाई। नियमानुसार 15 से अधिक विधायकों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर समर्थ किया। जिसके आधार पर स्पीकर ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। विधायक इंदुराज जब सदन में खड़े होकर अपना पक्ष रखने लगते तो स्पीकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन कमेटी के सामने ही पक्ष रखा जाए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष की तरफ से सत्र से पहले कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए थे, जिन्हें खारिज कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

