सोनीपत: भाजपा मंडलों की बैठक में स्वदेशी काे बढ़ावा देने पर जोर
सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। बरोदा
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को शहर स्थित गर्ल्स
कॉलेज मोड़ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र
मलिक ने की, जबकि आयोजन का संयोजन भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप सांगवान
ने किया। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ स्वदेशी विचारधारा और देश
की अर्थव्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा।
बैठक
को संबोधित करते हुए बिजेंद्र मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व
में भारत ने आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है और देश विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था
से चौथी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं
से आग्रह किया कि वे इस आर्थिक यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
प्रदीप
सांगवान ने अपने संबोधन में स्वदेशी को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि यदि प्रत्येक
नागरिक देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देगा तो इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती
मिलेगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय
भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक
में डॉ. धर्मवीर नांदल, जिला महामंत्री महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश
शर्मा, बलराम कौशिक, रीना शर्मा, प्रदीप बड़वासनी, कृष्ण सैनी, राजेश भावड़, सूरत सिंह,
इंद्रपाल, अशोक सैन, डॉ. राममेहर राठी, रणधीर लठवाल, जगबीर जैन, ओमवीर वत्स, जसबीर,
जयप्रकाश शर्मा, प्रसन्नी मलिक, नरेश देवी, नरेश, अनूप कुंडू, निर्मला मोई और सुरेंद्र
पुनिया सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

