सिरसा: एसडीएम कैंप कोर्ट लगावाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। रानियां बार एसोसिएशन ने बुधवार को तहसील रानियां में एसडीएम कैंप कोर्ट लगवाने की मांग को लेकर विधायक अर्जुन चौटाला को मांग पत्र सौंपा है। बार एसोसिएशन के सचिव रणजीत विर्क ने बताया कि रानियां तहसील परिसर में 2014 से ग्राम न्यायालय चल रहा था। इस ग्राम न्यायालय का शुभारंभ 21 मार्च 2024 को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया, उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा चंडीगढ द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बीती 28 मार्च 2025 को सिरसा सैशन कोर्ट के इस्पेक्टिंग न्यायाधीश संजय वशिष्ठ बार रूम रानियां में पहुंचे थे।
इस दौरान बार ने उनके समक्ष ग्राम न्यायालय को अपग्रेड करके रेगूलर कोर्ट करने की मांग रखी थी तब उन्होंने कहा कि रानियां तहसील को पहले अपग्रेड करके सब डिविजन का दर्जा हासिल होना जरूरी है। इसके बाद ही ग्राम न्यायालय रानियां को अपग्रेड करके रेगूलर कोर्ट में तबदील किया जा सकता है। इस पर बार एसोसिएशन रानियां ने उनको अपना सुझाव दिया कि अगर रानियां में एसडीएम कोर्ट (कैंप एट रानियां) दो दिन के लिए लगवाया जाए तो क्या ग्राम न्यायालय परिसर में ये दो दिन के लिए रेगूलर सिविल कोर्ट (कैंप एट रानियां) संभव है। इस पर न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने कहा कि वे इस मामले को हाईकोर्ट की इंटरनल कमेटी के समक्ष रखने रखेंगे।
सचिव ने बताया कि ऐलनाबाद कोर्ट में ज्यादातर केस थाना रानियां से संबंधित हैं। रानियां के लोगों को काफी लंबा सफर तय करके न्याय के लिए ऐलनाबाद कोर्ट में जाना पड़ता है, जिससे लोगों के समय के साथ- साथ आर्थिक हानि भी होती है। इसलिए बुधवार को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला को ज्ञापन सौंप कर तहसील परिसर रानियां में दो दिन के लिए एसडीएम कोर्ट (कैंप एट रानियां) लगवाने के लिए आग्रह किया ताकि थाना रानियां से संबधित गांवों के लोगों को रानियां कोर्ट परिसर में न्याय मिल सके और उनको न्याय के लिए लंबा सफर तय करके ऐलनाबाद ना जाना पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar