बार एसोसिएशन रतिया चुनाव, प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में
फतेहाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। बार एसोसिएशन रतिया के लिए होने वाले चुनाव में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 15 दिसंबर को प्रधान, उप प्रधान, सचिव, वित्त सचिव, सहायक सचिव सहित 5 पदाधिकारियों के होने वाले चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को प्रधान पद के लिए कुलविंदर ढिल्लों, सहायक सचिव के लिए लवप्रीत सिंह ने अपना-अपना नामांकन चुनाव कमेटी को सौंपा।
यह नामांकन चुनाव प्रभारी अमर डी कामरा, सुपरवाइजर एडवोकेट बलवंत सिंह दंदीवाल, चुनाव कमेटी सदस्य वकील सिंह, धीरज मोंगा, गगनदीप सिंह गिल व धनेंद्र शर्मा को सौंपे गए। इससे पूर्व सोमवार को पहले दिन प्रधान पद के लिए देवेंद्र ग्रोवर, उप प्रधान पद के लिए सुखदेव सिंह, सचिव के लिए निशांत जिंदल, वित्त सचिव के लिए रणवीर सिंह रंधावा ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
चुनाव कमेटी ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम प्रक्रिया के तहत प्रधान पद के देवेंद्र ग्रोवर और कुलविंदर ढिल्लों के दो नामांकन तथा अन्य चार पदों के लिए एक-एक ही नामांकन ही दाखिल किया गया है। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 6 दिसंबर को जांच होगी तथा 7 नवंबर को शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। उसी दिन शाम को ही 4 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहे अन्य उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे तथा मतदान के तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रधान पद का एक और नामांकन आने से प्रधान पद को लेकर चुनाव होने की संभावना बढ़ गई है वहीं अन्य पदों के लिए एक-एक नामांकन होने से अन्य चार पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का चुना जाना तय माना जा रहा है। हालांकि उनकी नियुक्ति की घोषणा नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी के बाद 7 दिसंबर शाम को की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।