कैथल से चार जजों का तबादला, बार एसोसिएशन ने दी विदाई
कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। चार जजों के ट्रांसफर होने पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले बार रूम में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक, उप प्रधान विनय गर्ग, सचिव गौरव वधवा, सह सचिव सुमन ठाकुर और कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा ने उनका स्वागत किया। बता दें कि कैथल के तीन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले अलग- अलग जिलों में हो गए हैं, जबकि एक न्यायाधीश को प्रमोशन मिला है।
एडीजे डा. गगनदीप कौर सिंह को एडीजे और प्रिंसिपल जज पारिवारिक न्यायालय करनाल में नियुक्त किया गया है। एडीजे कृष्ण कांत को इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल और लेबर कोर्ट और एडीजे रोहतक भेजा गया है। उनके पास हिसार के प्रिजाइडिंग आफिसर लेबर कोर्ट का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। इसी प्रकार एडीजे कैथल संगीता राय सचदेव को एडीजे और प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट रोहतक नियुक्त किया गया है। डीएलएसए के सचिव सीजेएम दानिश गुप्ता को प्रमोशन पर एडीजे जगाधरी भेजा गया है। कैथल में जो नए न्यायाधीश आए हैं, उनमें इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल एंड लेबर कोर्ट अंबाला से अनूपमिश मोदी को एडीजे कैथल लगाया गया है। डाक्टर नंदिता कौशिक एडीजे और फैमिली जज जगाधरी को एडीजे कैथल लगाया गया है। इसी प्रकार जींद के सिविल जज सीनियर डिवीजन विवेक यादव को प्रमोशन पर एडीजे कैथल नियुक्त कर दिया गया है।
बलजिंदर मलिक ने कहा कि जाने वाले चारों जजों के साथ यहां के वकीलों का तालमेल बहुत बेहतर रहा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु वाईके बहल ने कहा कि यहां से जो जज ट्रांसफर होकर जा रहे हैं, उनके साथ उन्हें पहले भी काम करने का मौका मिला है। सभी के साथ उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा। वकीलों ने तबादला हुए जजों के उज्ज्वल भविष्य और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु वाईके बहल के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. गगनदीप कौर सिंह, संगीता राय सचदेव, कृष्ण कांत, देवेंद्र सिंह, अमित गर्ग, दानिश गुप्ता, एसीजेएम अनुदीप कौर भट्टी, सिविल सीनियर डिविजन मानविका यादव, सीजेएम प्रवेश सिंगला, अनीता रानी, रेखा चौधरी, अश्वनी गुप्ता, तुषार शर्मा, प्रिंस कुमार, अंकिता महाजन, जसमीत कौर भी उपस्थित थे। एडवोकेट संजीव गुप्ता, ईश्वर ढांडा, हरदीप राणू, असीम शर्मा, संजीव मुदगिल, अरविंद खुरानिया, विक्रम नैन ने भी समारोह को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।