फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने पेंशन क्लर्क को किया सस्पेंड

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने पेंशन क्लर्क को किया सस्पेंड


फरीदाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव जवां में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कुछ को मौके पर ही निपटा दिया, बाकि शिकायतों को अधिकारियों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। एक शिकायत का संज्ञान लेकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पेंशन ऑफिस में तैनात क्लर्क गजेंद्र को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।

बता दें कि गांव पन्हेडा कला की रहने वाली 61 वर्षीय मोहन देवी पत्नी रामपाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल के सामने एक शिकायत रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बुढाना पेंशन बनवाने के लिए पेंशन ऑफिस में गई थी, इसके बाद बीते 24 अगस्त को एक मनीराम का व्यक्ति जो कि उनके घर आया और बताया कि वह पन्हेड़ा खुर्द का रहने वाला है। आपकी पेंशन बननी है, आप चार हजार मुझे दे दो, इसके बाद वह उनकी पेंशन बनवा देगा, लेकिन मोहन देवी ने चार हजार रूपए देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मनीराम उन्हें यह धमकी देकर गया कि वह अब कभी जिंदगी भर किसी कीमत पर भी पेंशन नहीं बनवा सकती हैं।

इसके बाद वह 24 अगस्त को ही पेंशन ऑफिस गई, जहां गजेंद्र नाम के एक पेंशन अधिकारी ने उनका एक अगूंठा एक फार्म पर लगाया और उनसे उनके कागजात ले लिए। जिसके दो महीने के बाद वह 15 अगस्त को गजेंद्र के पास गई और कंप्यूटर पर अपना नाम चेक करवाया तो उसमें मेरा नाम ही नहीं था। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से पेेंशन बनवाने की मांग की। जनसंवाद कार्यक्रम में शिकायत मिलने के बाद तुंरत कैबिनेट मंत्री ने डयूटी में लापरवाही और रिश्वत मांगने के आरोप में पेंशन ऑफिस में तैनात क्लर्क गजेंद्र को सस्पेेंड कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story