हिसार: बैंकों का निजीकरण देश के विकास के लिए हानिकारक : फेडरेशन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बैंकों का निजीकरण देश के विकास के लिए हानिकारक : फेडरेशन


पौधारोपण कर मनाया बैंकों का 55 वां राष्ट्रीयकरण दिवस

हिसार, 20 जुलाई (हि.स.)। बैंकों के 55वें राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर हरियाणा बैंक इम्पलाइज फेडरेशन हिसार इकाई की ओर से क्रांतिमान पार्क में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के जिला प्रधान कॉमरेड वीएल शर्मा ने की, जबकि संचालन संयुक्त रूप से सचिव सुमन कुमारी व मीडिया प्रभारी कामरेड जगदीश नागपाल ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बैंकों का निजीकरण रोकने व पब्लिक सेक्टर बैंकों को बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण देश के विकास के लिए हानिकारक है। इसलिए सरकार को बैंकों के निजीकरण की नीति को वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर फेडरेशन के जिला वरिष्ठ उप प्रधान कामरेड राजेश गर्ग, उप प्रधान कामरेड अशोक बिडलान, कोषाध्यक्ष कामरेड नीरज नारंग, कामरेड प्रताप, विकास, मुनीश यादव, राघव ठकराल, अश्वनी सिंगला, सतपाल, आत्माराम, अशोक, प्रमोद कुमार, जागर सिंह, शैली वर्मा, दीपक वर्मा, मनीषा, पूजा व पवन सहित काफी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story