एमडीयू रोहतक में भर्ती प्रक्रिया पर रोक, डीन पर धांधली के गंभीर आरोप

WhatsApp Channel Join Now

एमडीयू में 2014 से अब तक नहीं हुई नियमित भर्तीरोहतक, 30 जुलाई (हि.स.)। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में नियमित भर्ती प्रक्रिया पर हरियाणा सरकार ने रोक लगा दी है। यह निर्णय डीन पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली के गंभीर आरोपों के बाद लिया गया है। विश्वविद्यालय के सूत्राें के अनुसार, 2014 से अब तक एमडीयू में भर्ती नहीं हुई थी। इस लंबे अंतराल के बाद नवंबर 2023 में मनोहर लाल सरकार ने 153 पदों पर भरने की अनुमित दी थी, इसके बाद जनवरी 2024 में भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था। इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन अब सरकार ने धांधली के आरोपों के चलते इसे रोक दिया है।छात्र नेता दीपक धनखड़ ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में खूब धांधली चल रही है, जबकि एमडीयू के वीसी राजबीर सिंह का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है और धांधली जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। भर्ती प्रक्रिया पर रोक को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने खाली पद भरने है और इस बारे में बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story