गुरुग्राम-फरीदाबाद में बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक
-प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लिया गया यह निर्णय
गुरुग्राम, 7 नवम्बर (हि.स.)। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गुरुग्राम व फरीदाबाद जिला में बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। परिवहन आयुक्त हरियाणा ने यह आदेश जारी किए हैं।
आदेशों में कहा गया है कि बीएस-3 (पेट्रोल) व बीएस-6 (डीजल) चारपहिया वाहनों पर आगामी 30 नवंबर या ग्रैप की स्टेज-3 हटने तक यह रोक जारी रहेगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गुरुग्राम जिला में सख्ती से आदेशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।