फरीदाबाद में बल्लभगढ़-मोहना रोड 60 दिनों के लिए बंद

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में बल्लभगढ़-मोहना रोड 60 दिनों के लिए बंद


ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट तैयार किया, यात्रियों से नए रास्ते से जाने की अपील

फरीदाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में बल्लभगढ़-मोहना सडक़ निमार्ण के चलते ट्रैफिक पुलिस ने गुप्ता होटल से थाना आदर्शनगर तक के रास्ते को 60 दिनों के लिए बंद कर दिया है। पुलिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की है। फरीदाबाद ट्रैफिक डीसीपी जसलीन कौर ने मंगलवार काे बताया कि बल्लभगढ़- मोहना सडक़ निमार्ण का कार्य शुरू किया गया है। जिसके चलते वाहनों का उस सडक़ से निकलना मुश्किल है। पुलिस नहीं चाहती कि वाहन चालक किसी प्रकार का कोई खतरा उठाए। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट को बदलकर नया रूट तैयार किया है। इस सडक़ पर आने जाने वाहन चालक गुप्ता होटल से दाएं मुडक़र मलेरना रोड से होते हुए, सेक्टर -64/65 डिवाडिंग रोड पार करके, सेक्टर-64 महिला थाना बल्लभगढ़ के सामने से गुजरकर पुलिस थाना आदर्श नगर के पास से मोहना रोड की तरफ यात्रा कर सकते हैं। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वो इस रूट को आने-जाने के लिए इस्तेमाल करें और मोहना सडक़ पर जाने से बचे। ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ निमार्ण के चलते बल्लभगढ़- मोहना रोड पर बने गुप्ता होटल से लेकर थाना आदर्शनगर तक के रास्ते को बंद किया है। इस रास्ते को 60 दिनों के लिए बंद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story