हिसार के ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री श्रीलंका कांफ्रेंस में भाग लेंगे

WhatsApp Channel Join Now
हिसार के ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री श्रीलंका कांफ्रेंस में भाग लेंगे


श्रीलंका में रामायण से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी भी जुटाएंगे, शोधपत्र बनाकर भारत सरकार को सौंपे जाएंगे

हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 25 से 29 जुलाई तक इंटरनेशनल एस्ट्रो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस कांफ्रेंस में हिसार के सक्टर-21 निवासी व दिव्या वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को वैदिक ज्योतिष की कैटेगरी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभागी बनाकर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीत विद्वत परिषद के प्रवक्ता ओपी शास्त्री जयपुर ने सोमवार को बताया कि इस कांफ्रेंस में अलग-अलग विधाओं के विद्वान भाग लेंगे। श्रीलंका में भारत से एस्ट्रो बलजीत शास्त्री सहित सभी विद्वान रामायण से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी भी जुटाएंगे और वहां के सभी स्थानों का भ्रमण करते हुए रिसर्च करके शोध पत्र तैयार करेंगे। भारत आने के बाद ये शोध पत्र भारत सरकार को सौंपे जाएंगे। डॉ. बलजीत शास्त्री को कांफ्रेंस एवं रिसर्च टीम का हिस्सा होने पर राष्ट्रीय विद्वत परिषद भारत के अध्यक्ष दैवज्ञ सुरेश सुमेरपुर एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश शर्मा दिल्ली ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story