सोनीपत: बाला जी सेवा समिति ने 25 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया

सोनीपत: बाला जी सेवा समिति ने 25 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बाला जी सेवा समिति ने 25 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया


सोनीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। श्री श्री बाला जी सेवा समिति की तरफ से मुरथल रोड सोनीपत में रविवार को गीतांजलि गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह कराया गया। इसमें 25 युगल को ग्रहस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया।

संस्थापक प्रधान रघुनन्दन व्यास ने कहा कि यह मानव सेवा है बेटी चाहे किसी की भी हो उसका कन्यादान करने के लिए सबसे बड़ी सेवा है। सतीश जिन्दल (पालडे वाले) चेयरमैन, रामधन दहिया वाइस चेयरमैन,सुरेन्द्र सिंगला, कुमासपुर वाले महासचिव एवं संयोजक पवन जिन्दल, अनिल मित्तल सचिव, राजेन्द्र कुमार सिंगल कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से बताया कि 25 बेटियों के छठे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story