हिसार: जाट सेवक संघ ने मनाया बैसाखी पर्व व अपना नौवां स्थापना दिवस
हिसार, 13 अप्रैल (हि.स.)। जाट सेवक संघ की ओर से बैसाखी पर्व का आयोजन किया। इसके साथ ही संघ ने अपना नौवां स्थापना दिवस भी मनाया। कोषाध्यक्ष बलजीत पूनिया ने शनिवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
संघ के प्रधान एडवोकेट राजेश बेनीवाल ने गत वर्ष हुई सभी सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर संघ के संस्थापक पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि समाज में सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए भविष्य में गत वर्ष से अधिक बढ़चढ़ कर भागीदारी की जाएगी। इसके साथ परिवारों व बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों को अधिक से अधिक आयोजित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी सही दिशा में अग्रसर हो सके।
संघ के प्रवक्ता सुरेंद्र पानू हिंदुस्तानी ने बताया कि गत वर्ष में जाट सेवक संघ का विस्तार करते हुए अन्य जिलों में भी कार्यकारिणी का निर्माण किया गया और जो शेष रह गए हैं वहां भी कार्यकारिणी का जल्द से जल्द गठन किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकारिणी के संस्थापक सदस्य सहित डॉ. सुखबीर सिंधु, एडवोकेट संजय कुंडू, एडवोकेट विक्रम पंघाल, शिक्षक तारीफ़ सिंह, जोगिंदर पातड़, संदीप सावंत, दीपक अहलावत, डॉ. धूप सिंह सिंधू, अनिल पातड़ व डॉ. देवेन्द्र मान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।