बहादुरगढ़ में दो बच्चों समेत फंदे पर लटका मिला पिता का शव
झज्जर, 05 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के गांव गंगड़वा में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले। यहां घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को फंदे पर लटकाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में रखवाया गया है।
बहादुरगढ़ के गांव गंगडवा निवासी कर्मबीर (37) दिल्ली में बस चलाता था। शनिवार की रात रोजाना की तरह ड्यूटी कर घर लौटा था। रात में उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ने के बाद पत्नी जेठ के घर चली गई थी। घर में कर्मबीर के अलावा उसके दोनों बच्चे बेटी मुस्कान (13) और बेटा तनुज (11) थे। पत्नी ने वापस आने पर देखा तो तीनों एक कमरे पर फंदे पर लटके मिले।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक घरेलू कलह के चलते कर्मबीर ने पहले अपने दोनों बच्चों को फंदे पर लटकाया और फिर भी खुद भी फांसी लगा ली। बादली थाना पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।