बहादुरगढ़ : सीवर में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत

बहादुरगढ़ : सीवर में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बहादुरगढ़ : सीवर में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत


बहादुरगढ़ : सीवर में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत


झज्जर, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के प्रमुख शहर बहादुरगढ़ शहर के निजामपुर रोड पर स्थित बिहारी कॉलोनी में सोमवार की दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सीवर में गिरने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के लिए सफाई कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सूचना मिलने पर लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की तहसील बबेरू का निवासी सोहन पिछले चार-पांच वर्ष से यहां बिहारी कॉलोनी में रह कर दिहाड़ी-मजदूरी करता है। सोमवार को सोहन व उसकी पत्नी काम पर गए थे। तीनों बच्चे घर में अकेले थे। दोपहर को कॉलोनी में सीवरों की सफाई चल रही थी। इसलिए मेन हॉल खुले हुए थे। इसी दौरान सोहन का करीब आठ वर्षीय बेटा मनीष खेल-खेल में मेनहॉल में जा गिरा। साथ खेल रहे बच्चों ने आसपास लोगों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे। मनीष को सीवर से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें थमी गई थीं। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में रोष पनप गया। वहीं सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए दस्तावेजी कार्रवाई शुरू की। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

चाचा मोहन ने बताया कि सफाई वालों ने सीवर खुला छोड़ दिया था। उनकी लापरवाही के कारण हमारा बच्चा गिर गया और उसकी जान चली गई। हादसा होने के तुरंत बाद सफाई वाले मेनहॉल बंद करके चले गए। उन्होंने मांग की कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

लाइनपार थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story