झज्जर: लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां


अटल मंडल कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

झज्जर, 5 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बहादुरगढ़ अटल मंडल भाजपा की कार्यकारी समिति की बैठक मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के बहादुरगढ़ विश्राम गृह में हुई। बैठक में लंबा विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पंकज गर्ग ने की।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता के रूप में शहरी मंडल के पालक दिनेश शेखावत उपस्थित रहे। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने के लिए कहा। साथ ही सभी को साथ लेकर चलने की योजना बनाने के बारे में विस्तार से समझाया। कहा कि आज पूरे देश में भाजपा और मोदी की हवा है। पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत काम कर रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना के साथ सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में समान विकास किया है। शेखावत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नए दायित्व के लिए बधाई दी और एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।

अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग ने बताया कि बहादुरगढ़ अटल मंडल की टीम में लगभग 90 प्रतिशत युवाओं को स्थान दिया गया है, जिससे हम ज्यादा काम कर सकते हैं। इसीलिए लोकसभा चुनाव में हमें दिन रात कार्य करके रोहतक लोकसभा की सीट देश के प्रधानमंत्री मनाने मोदी की झोली में डालनी है। गर्ग ने मंडल पालक दिनेश शेखावत को विश्वास दिलाया कि लोकसभा चुनाव में अटल मंडल से विजय पताका फहराई जाएगी। इस मौके पर मंडल महामंत्री मनोज वशिष्ठ, मंत्री बिजेन्द्र पूनिया, स्नेहा पंवार, रंजीत शेखावत, मनोज सिन्हा, शमशेर व नीतू जांगड़ा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story