सोनीपत: बदायूं की महिला को जीआरपी गन्नौर ने सुरक्षित पहुंचाया
सोनीपत, 29 दिसंबर (हि.स.)।इ जीआरपी थाना सोनीपत के अंतर्गत रेलवे स्टेशन गन्नौर पर सुरक्षा कर्मियों को चैकिंग दौरान एक महिला मिली जो रेलवे स्टेशन पर बैठी हुई थी सर्दी का समय था उससे उसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह बदायूं की रहने वाली है। बदायूं की महिला को जीआरपी गन्नौर ने सुरक्षित पहुंचाया यह जानकारी शुक्रवार को दी गई है।
जीआरपी थाना सोनीपत के प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि चैकिंग के लिए गन्नौर के चौकी प्रभारी एसआई सुरेश अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे तब उनको एक महिला मिली उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम नेहारिका उर्फ नेहा है। इसके बाद बरेली पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी दी गई। वहां मालुम लगा कि 16 दिसंबर से वह लापता थी। कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। कोतवाल डीके शर्मा के पास बुधवार रात गन्नौर रेलवे स्टेशन से कॉल की और नेहा के बारे में बताया गया।
चौकी प्रभारी एसआई सुरेश ने बताया कि वह यहां स्टेशन पर कई दिन से लावारिस हालत में रह रही है। जीआरपी थाने की पहल पर पुलिस के साथ ही दोनों पक्ष के लोग सोनीपत पहुंचे और गुरुवार को बरेली लेकर गए। नेहा ने बताया कि वह अपने ससुराल वालों की ओर से दी जाने वाली यातना से परेशान होेकर घर से चली थी। कई बार आत्महत्या का विचार आया। ननद और सास दिन में कई बार बिना बात के उसकी पिटाई करते थे। नेहा ने बताया कि सास व ननद उसके पिता को कॉल करके उसी की झूठी शिकायतें करती थीं। सास उसे कार्टून कहती थीं और ननद बिना बात के उसकी पिटाई करती थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।